Dhanbad : धनबाद बढ़ते अपराध व रंगदारी की घटनाओं के खिलाफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आहूत बाजार बंद असरदार रहा. छोटे-छोटे दुकानों से लेकर बड़े-बड़े मॉल तक बंद रहा, हर जगह ताला लटका रहा, व्यापारियों ने बाइक रैली निकाल कर लोगों से सहयोग मांगा, चेंबर के इस आंदोलन के समर्थन में यहां के दवा व्यवसायियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखीं. जनाक्रोश साफ-नजर आया. कई सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों ने बंद को नैतिक समर्थन दिया. धनबाद के व्यवसायियों को पिछले एक वर्ष से लगातार रंगदारी के लिए धमकी मिल रही है. एक दर्जन से ज्यादा व्यापारियों के घर व दुकानों पर गोलियां चलायी जा चुकी हैं. डॉक्टरों से भी रंगदारी मांगी जा रही है. इससे परेशान व्यवसायियों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया. दो दिन पहले धनबाद में व्यवसायियों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल की घोषणा की. बुधवार सुबह से ही धनबाद की सभी सड़कें वीरान होने लगी. सभी बड़े बाजार, मॉल में ताला लटका रहा. चाय-पान तक की गुमटियां भी लगभग बंद रही. बैंक मोड़ से निकला जुलूस धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका के नेतृत्व में व्यवसायियों ने बैंक मोड़ से बाइक जुलूस निकाला. व्यापारी अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
धनबाद में बाजार बंद रहा असरदार, छोटे से लेकर बड़े मॉल तक रहे बंद
Posted on by AI Reporter

1 min read
+ There are no comments
Add yours