पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा: हुगली के रिशरा में रेलवे स्टेशन के बाहर पथराव, ट्रेनों का संचालन बंद

Hugli: शहर के रिशरा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 4 के सामने कुछ लोगों के द्वारा पत्थरबाजी की गई है. सोमवार देर रात की हुई इस घटना के बाद रेलवे विभाग ने हावड़ा बर्धमान मेन लाइन पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया है. इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया है.

सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को काबू में किया है. फिलहाल विवाद और हिंसा के उद्देश्य का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन की आवाजाही सामान्य करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं, लेकिन अभी कोई ट्रेन नहीं चल रही है. ये कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. पुलिस हिंसा करने वाले लोगों की तलाश में जुटी है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीपीआरओ पूर्वी रेलवे कौशिक मिरोन ने जानकारी देते हुए बताया कि रिशरा रेलवे स्टेशन पर पथराव की घटना हुई है. आम लोगों की सुरक्षा के लिए हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर सभी लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: 

 

 

You May Also Like

More From Author