बेरमो के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में भम्रणशील हैं हथियारबंद 25 नक्सली, ग्रामीणों में दहशत

1 min read

Bermo: बेरमो अनुमंडल के नवाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत जंगली क्षेत्रों में भाकपा माओवादियों का 25 की संख्या में हथियारबंद दस्ता की मौजूदगी से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.एक लंबे समय के बाद द्वारा 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ एवं शहीद सप्ताह को लेकर उपरघाट में नक्सलियों की धमक एवं चहलकदमी देखने को मिल रही है.

शहीद सप्ताह की तिथि 2-8 दिसंबर के एक दिन पूर्व ही पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पीएलजीए की स्थापना दिवस एवं शहीद सप्ताह को लेकर विभिन्न गांवों एवं स्थानों पर पोस्टर चिपकाने का काम किया था.बोकारो थर्मल थाना प्रभारी आरके राणा, अनि विक्रांत मुंडा ने थाना क्षेत्र के पिलपिलो मोड़ पर साटे गये पोस्टरों को उखाड़ने का काम किया था.बावजूद पेंक नारायणपुर थाना के कई स्थानों पर नक्सलियों द्वारा साटे गये पोस्टर उनकी मौजूदगी का एहसास कराने को काफी हैं.

शहीद सप्ताह को लेकर नक्सलियों के द्वारा नावाडीह प्रखंड के उपरघाट में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के भी कयास लगाये जा रहें हैं ताकि क्षेत्र में उनकी मौजूदगी का अहसास ग्रामीणों में करवाया जा सके.शहीद सप्ताह को लेकर पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में 25 की संख्या में वर्दीधारी एवं हथियारबंद नक्सलियों का दस्ता रात्रि में लगातार भ्रमण कर रहा है.शनिवार की रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे पिलपिलो मैदान से आगे बस्ती को जाने वाले रास्ते पर सभी नक्सली हथियारों से लैश बाइक से कोयला ढ़ोनेवालों,साइकिल एवं बाइक से आनेजाने वालों को टार्च की लाईट से सभी को रोककर पूछताछ के बाद ही जाने दे रहे थे.

पेंक नारायणपुर थाना में हथियारबंद नक्सलियों के दस्ते की मौजूदगी पुलिस के लिए चुनौती का कार्य है.दूसरी ओर नक्सलियों की फिराक में पुलिस भी छापेमारी अभियान चला रही है.शनिवार की रात्रि नक्सली पिलपिलो के इलाके में अपनी मौजूदगी करवा रहे थे तो थाना की पुलिस नक्सल प्रभावित डेगागढ़ा के इलाके में अपनी मौजूदगी का एहसास करवा रही थी.पेंक नारायणपुर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी मुन्ना कुमार राणा का कहना है कि नक्सलियों की सूचना पर पुलिस अलर्ट है.पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours