रांची, चाईबासा सहित दूसरे जिलों के किसानों को गन्ना की खेती के लिए एक लाख रुपए तक की मिलेगी मदद

Ranchi: गन्ना विकास, रांची के सहायक निदेशक के मुताबिक, रांची सहित राज्य के दूसरे जिलों में गन्ना की खेती के लिए अनुदान दिया जायेगा. इसके लिए सहायक निदेशक गन्ना विकास कार्यालय, रांची ने योग्य किसानों से आवेदन भी मंगाये हैं. कुल 40 ऐसे किसानों को इसका लाभ दिया जायेगा जो कम से कम एक हेक्टेयर एरिया में गन्ना की खेती करते रहे हों. गन्ना उत्पादकों को अधिकतम अनुदान उपादान (आईएमएफ/आईपीएम) के रुप में एक लाख रुपए तक की मदद मिलेगी. रांची के अलावा खूंटी, लोहरदगा, गुमला, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां, लातेहार, सिमडेगा, चाईबासा के इच्छुक किसान अपने अपने जिला कृषि पदाधिकारी के पास निर्धारित फॉर्मेट में 10 मार्च से 20 मार्च तक आवेदन जमा कर सकते हैं.

इन बिंदुओं का रखना होगा ध्यान

आवेदन पूरी तरह भरा होना चाहिए. इस पर बीएओ/ बीटीएम/ एटीएम एवं जनप्रतिनिधि का सत्यापन आवश्यक होगा. साथ ही अनुशंसित सूची जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. आवेदन के साथ वांछित डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए.

You May Also Like

More From Author