रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार, 2151 वकील करेंगे वोट

1 min read

Ranchi: रांची जिला बार एसोसिएशन (आरडीबीए) के 16 पदों जिनमे सात पदधारियों एवं नौ कार्यकारिणी समिति के सदस्य शामिल है उनके लिए चुनाव 20 जनवरी को होना है.  इन पदों के लिए नामांकन समाप्त होने की अंतिम तिथि तक 74 उम्मीदवार चुनावी मैदान में तैनात है. इनके भाग्य का फैसला 2151 मतदाता करेंगे. हालांकि नाम वापसी की तारीख 10 जनवरी निर्धारित है, उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी.

पदधारियों के लिए दावेदार

अध्यक्ष के एक पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में है इनमें एके मित्रा, एसपी अग्रवाल, रश्मि कात्यायन एवं सुधीर सिन्हा शामिल है. उपाध्यक्ष के एक  पद के लिए पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में है इनमें बीके राय, अनूप कुमार लाल, मुमताज अहमद खान,  रंजीत महतो व सतीश कुमार वर्मा शामिल है.

महासचिव के एक पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें संजय कुमार विद्रोही, अनिल कुमार कंठ, आशीर्वाद बेदिया एवं प्रदीप सरकार शामिल है. संयुक्त सचिव (प्रशासन) के एक पद के लिए सात उम्मीदवार मैदान में है जिनमें, पवन रंजन खत्री, अभिषेक कुमार भारती, सुनील पांडेय, अजित कुमार सिंह, दर्पणा तमांग, कुमुद रंजन प्रसाद व काफिऊर रहमान शामिल है.

संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) के एक पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में है, इनमें रतीश रोशन उपाध्याय, प्रदीप कुमार चौरसिया, जगदीश चंद्र पांडेय, अभय मिंज एवं  बिनोद कुमार सिं शामिल है. कोषाध्यक्ष के एक पद  के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में है इनमें अमर कुमार, प्रीतांशु कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार केशरी शामिल है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours