रांची टेस्टः अश्विन के पंजे की मदद से इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 पर सिमटी, जीतने के लिए भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य

1 min read

Ranchi: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रनों पर सिमट गई.जीत के लिए अब भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य है, क्योंकि पहली पारी में भारत 46 रनों से पीछे रह गया था. अगर यह टेस्ट मैच भारत जीत जाता है तो वो पांच मैचों की इस सिरीज़ में 3-1 से अजेय बढ़त बना लेगा.

भारत की ओर से सर्वाधिक 5 विकेट आर अश्विन ने, 4 विकेट कुलदीप यादव और आर एक विकेट रवींद्र जडेजा ने झटके.इससे पहले भारत ने शुरुआती झटकों के बाद अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए थे.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे, जिनका पीछा कर रही भारतीय टीम तीसरे दिन के पहले सत्र में ही ऑलआउट हो गई.भारत के 177 रनों पर ही सात विकेट गिर चुके थे, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने सधकर खेलते हुए टीम की मैच में वापसी करवाई.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours