रांची: राष्ट्रीय लोक अदालत में 95 हजार से अधिक वादों का हुआ निपटारा, 444 करोड़ रुपये से अधिक की हुई वसूली

1 min read

Ranchi: रांची सिविल कोर्ट में शनिवार को लगे राष्ट्रीय लोक अदालत में 95 हजार से अधिक वादों का निष्पादन किया गया. साथ ही 444 करोड़ से अधिक रूपयों की समझौता राशि की वसूली विभिन्न वादों में किया गया. जिसमें प्रीलिटिगेशन एवं लिटिगेशन के वादों का निष्पादन सम्मिलित है. झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यपालक अध्यक्ष  एवं हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर के निर्देश पर रांची सिविल कोर्ट में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन कार्यक्रम हुआ. उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायायुक्त  अरूण कुमार राय, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, रशिकेष कुमार, डालसा सचिव, राकेश रंजन, अध्यक्ष, आरडीबीए, रांची,  सम्भू प्रसाद अग्रवाल, सचिव, आरडीबीए, रांची, संजय विद्रोही, न्यायिक पदाधिकारी, मध्यस्थ, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी  आदि उपस्थित  थे.  स्वागत भाषण एवं मंच का संचालन डालसा, रांची सचिव  राकेश रंजन ने किया.

यहां यह भी बता दें कि राष्ट्रीय लोक अदलात के आयोजन के पूर्व  झालसा के निर्देश पर रांची के सभी प्रखंड के लिगल-एड-क्लिनिक में मेगा इंपावरमेंट कैंप का आयोजन भी किया गया था. मेगा इंपावरमेंट कैंप के दौरान जिला प्रशासन, रांची के सहयोग से 7,97,325.00 लाभूकों के बीच 150,69,94,095 रूपये की परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया.  राष्ट्रीय लोक अदलात की पूर्व कॉन्सिलिएशन बैठक के दौरान बीते शुक्रवार को रेलवे न्यायालय में प्ली बारगेनिंग स्पेशल कैंप का भी आयोजन किया गया था, जिसमें यह  रेलवे न्यायालय में कुल पेंडेंसी 273 वादों में से 101 वादों का निस्तारण भी सफलतापपूर्वक प्ली बारगेनिंग स्पेशल कैंप में किया गया. उल्लेखनीय की राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के लिए न्यायिक दण्डाधिकारियों के लिए 24 बेंच एवं कार्यपालक दण्डाधिकारियों के लिए 17 बेंच का गठन किया गया था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours