9-11 फरवरी तक YONEX-SUNRISE झारखंड मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप, 3 फरवरी तक होगी इंट्री

1 min read

Ranchi: खेलगांव स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में 9-11 फरवरी तक YONEX-SUNRISE झारखंड मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप सह सलेक्शन ट्रायल चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इस संबंध में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक्ट (BARD) के वाइस प्रेसिडेंट और होमगार्ड डीआईजी वाइ एस रमेश ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें: 

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में BARD की ओर से 15 अलग अलग खेल इवेंट्स का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. इनमें झारखंड स्टेट सीनियर चैंपियनशिप, कोल इंडिया इंटर रिजनल सहित अन्य इवेंट्स भी शामिल हैं. अब इस वर्ष भी कई अहम खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारी है। इनमें 9 फरवरी से मास्टर्स सीनियर चैंपियनशिप भी शामिल है. इसके लिए 3 फरवरी तक इंट्री होगी.

1948- 1988 वर्ष के बीच जिनकी आयु हो, वे इसमें सिंगल- डबल कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 11 खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का भी प्रयास है। फरवरी में 11 वर्ष (below 11 years) आयु वर्ग के नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन के लिए प्रयास है. सभी एज ग्रुप के लिए डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप, दिलीप/ मीना मेमोरियल टूर्नामेंट सहित अन्य टूर्नामेंट के आयोजन का भी प्रयास है. इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक और BARD के वाइस प्रेसिडेंट सुनील कुमार, BARD के सचिव एनके डे सहित अन्य भी उपस्थित थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours