Ranchi: राजधानी रांची के डोरंडा इलाके के घाघरा से बकरी चोरी कर भाग रहे युवकों को नामकुम में ग्रामीणों ने पकड़ा और जमकर पिटाई की। बताया जाता है कि दोनों युवक घाघरा इलाके से कई बार कार से बकरी चोरी कर फरार हो जाता था. इसी बीच ग्रामीणों ने पहरा देकर दोनों युवक को आज कार से बकरी चोरी करते हुए देखा और पकड़कर पिटाई कर दी. हालांकि इस मामले की जानकारी नामकुम थाने की पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और ग्रामीणों के चंगुल से दोनों युवक को बाहर निकाला. फिलहाल दोनों युवक को डोरंडा थाना लाया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें: