राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में गिरिडीह क्षत्रिए कल्याण समाज ने निकाला कैंडल मार्च

1 min read

Giridih: राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का विरोध गुरुवार को गिरिडीह क्षत्रिए कल्याण समाज ने भी किया. डा. सीके सिंह के नेत्तृव में क्षत्रिए कल्याण समाज के गुड्डु सिंह, गौतम सिंह, भोला सिंह, सतेन्द्र सिंह, चन्द्रकांत सिंह, श्रीकांत सिंह, नवनीत सिंह, अभय सिंह, आनंद सिंह, रणविजय सिंह, विजय सिंह, सन्नी सिंह, सूबोध सिंह, अमित सिंह समेत क्षत्रिए कल्याण समाज के कई युवाओं ने गुरुवार को शहर में कैंडिल मार्च निकाला और शहर भ्रमण करने के साथ हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए फांसी की सजा के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया.

शहर भ्रमण करते हुए क्षत्रिए कल्याण समाज के युवा कुंवर सिंह चाौक पहुंचे. जहां क्षत्रिए कल्याण समाज के युवाओं जमकर विरोध किया और हत्यारों के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान युवाओं ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के तस्वीर पर श्रद्धाजंलि अर्पित किया. और कहा कि राजपूताना समाज के शेर की हत्या कर कायरों ने एक कायरता का परिचय दिया है. क्योंकि गोगामेड़ी किसी खास समाज के लिए आवाज नहीं उठाते थे, बल्कि, सनातन धर्म के हित में तलवार उठाने की ललक रखते थे और कायरनों ने जिस तरह से उनकी हत्या किया. इससे उनका कायराना हरकत साफ तौर पर दिखा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours