दो दिनों से हो रही बारिश से फसलों को हुआ नुकसान, किसानों की चिंता बढ़ी

1 min read

Bundu: बुंडू सहित पूरे पांच परगना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही  बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. असमय हो रही बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान खेतों में धान फसल को हुआ है. किसानों ने खेतों में धान की फसल को काटकर खलिहान लाने के लिए युद्ध स्तर से कम कर रहे थे परंतु इस बारिश से 50 फ़ीसदी खेतों में धान फसल को काटकर रखा गया है उसको खेत में बीड़ा बांधकर कुछ किसानों ने रखे हुए हैं वहीँ कुछ किसानों ने खलियान भी पहुंचाया है जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. हरी सब्जियों की बात करे तो सबसे ज्यादा प्रभाव आलू कोभी,मटर,पालक,सहित कई तरह के फ़सलों को नुकसान पहुंचा है. खेती भी चौपट होने की स्थिति पर आ गई है. बेमौसम दो दिनों की बारिश से खेतवाड़ी में पानी लबालब भर गया है. इस बारिश से किसान चिंता में डूबे हैं. बड़ी पूंजी की लागत से धान खेती को तैयार किया गया था. धान को समेटने के समय बारिश होना सबसे चिंता जनक है. इधर मंगलवार को दिन भर हो रही बारिश के कारण बाजार बुंडू शहरी क्षेत्र में सन्नाटा देखा गया. भाजपा के किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने सरकार से फ़सलों के नुकसान पर मुआवजा की मांग की है.  उन्होंने कहा कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में हजारों किसान इस बेमौसम बरसात से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने प्रखण्ड कार्यालय के पदाधिकारियों से इस सन्दर्भ में संज्ञान लेने का आग्रह किया है.

किसानों को हुए नुकसान का रिपोर्ट तैयार कर सरकार को किया जाएगा अवगत: तमाड़ विधायक

किसानों को हरी फसल और धान फसल की हुई नुकसान पर मुआवजा राशि देने की माँग को लेकर तमाड़ विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अपने विधानसभा स्तर पर सभी प्रखंड पदाधिकारियों को जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देशित करेंगे ताकि किसानों को कितना नुकसान पहुंचा है इसके बारे में सरकार को अवगत कराया जा सके. उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र में इस मामले पर चर्चा भी उनके द्वारा की जाएगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours