राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज: विधानसभा चुनाव को लेकर लोकतंत्र का महापर्व आज, अब तक डाले जा चुके 3.62 लाख वोट

Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आज लोकतंत्र का महापर्व यानी चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. पूरे प्रदेश में एक ही चरण में हो रहे इस चुनाव में आज राजस्थान के 199 विधानसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक वोटिंग होगी.श्रीगंगानगर की करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कोनूर का निधन होने की वजह से 199 सीटों पर ही मतदान हो रहा है.कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के लिए ये चुनाव अहम है.

5.25 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

इसके लिए कुल 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 10,501 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में वहीं, 41,006 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, 26,393 मतदान केंद्र पर लाइव वेब कास्टिंग करवाई जा रही है. कई मतदान केंद्र को थीम बूथ के रूप में बनाया गया है. इस चुनावी महाकुंभ में 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी हिस्सा ले रहे हैं. इनकी किस्मत का फैसला आज पांच करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 वोटर्स करेंगे.

दिग्गजों के लिए काफी अहम

यह चुनाव राजस्थान के दिग्गजों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज, इसे लेकर वर्तमान सीएम अशोक गहलोत, पूर्व CM वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, सचिन पायलट और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है. चुनाव में सरदारपुरा, झालरापाटन, टोंक, झोटवाड़ा, विद्याधरनगर, तिजारा जैसी सीटें हॉट मानी जा रही हैं.यहां से क्रमश: सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे सिंधिया, सचिन पायलट, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी और बाबा बालकनाथ चुनाव लड़ रहे हैं.

मतदान को लेकर हुई तैयारी

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन फ्लाइंग स्क्वॉड, तीन एसएसटी दल तैनात किया गया है. जबकि संवेदनशील मतदान केन्द्रों में एक-एक अतिरिक्त एफएस और एसएसटी की तैनाती की गई है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम से कम तीन क्यूआरटी की उपलब्धता रखी गई है. गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब राज्यों से लगती 4,850 किलोमीटर लंबी अंतरराज्यीय सीमा पर बने चेक पोस्ट पर बाहरी अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के उद्देश्य से सीलिंग और चेकिंग की कार्रवाई की गई है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य बिंदु

कुल मतदाता- 5,26,90,146

कुल प्रत्याशी- 1875

मतदान केंद्र- 51,507

18-30 आयु वर्ग के मतदाता – 1,70,99,334

18-19 आयु वर्ग के नव मतदाता – 22,61,008

शहरी मतदान केंद्र – 10,501

ग्रामीण मतदान केंद्र- 41,006

लाइव वेबकास्ट- 26,393

शांतिपूर्ण मतदान के लिए माइक्रो आब्जर्वर- 6,287

सेक्टर अधिकारी- 6247

मतदान कर्मी- 2,74,846

महिला मतदान कर्मी- 7960

दिव्यांग मतदान कर्मी- 796

सुरक्षाकर्मी- 1,02,290

अब तक इतने डाले जा चुके हैं वोट

इस बार निर्वाचन आयोग ने एक नई पहल के तहत होम वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई थी, जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और 40% से अधिक अपंगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा दी गई थी. इसके तहत राजस्थान में 61,021 मतदाताओं ने वोट डाला है. वहीं 3,01,875 डाक मतपत्र भी डाले जा चुके हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours