रामगढ़ में सिख धर्म के प्रवर्तक गुरूनानक देव का 555वां जन्मोत्सव मनाया गया, सजा दीवान

1 min read

Ramgarh: सिख धर्म के प्रवर्तक गुरूनानक देव जी का 555वां जन्मोत्सव सोमवार को गुरूनानक स्कूल परिसर में उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर स्कूल परिसर में विशेष दीवान सजाया गया. जिसके बाद लंगर का वितरण किया गया. मौके पर रागी जत्था अमरजीत सिंह तान ने गुरूवाणी द्वारा संगत को निहाल किया. इसके उपरांत अन्य रागी जत्थों ने गुरूवाणी का गायन किया. वहीं, गुरूपर्व को लेकर विद्यालय परिसर को फूलों से सजाया गया था. रात का दीवान गुरूद्वारा में सजाया गया.

मौके पर अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा , उपाध्यक्ष सरदार परमिंदर सिंह जस्सल और सरदार कुलजीत सिंह कालरा, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह लांबा सहित स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार परमजीत सिंह चमन, सरदार हरदीप सिंह, सरदार पुश्विंदर सिंह छाबड़ा, सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा, सरदार इंद्रपाल सिंह सैनी, सरदार ब्रह्म भसीन, सरदार विक्रमजीत सिंह कोहली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रामगढ के उपाध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह सैनी , उपाध्यक्ष सरदार सतिंदर सिंह छबरा और मीडिया प्रभारी सरदार करमजीत सिंह जग्गी भी उपस्थित थें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours