Ramgarh: रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत नयामोड़ -आरा हीरक मार्ग पर मुरपा तालाब के समीप बुधवार सुबह यात्रियों से भरी मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए. स्थानीय पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. कुजू ओपी पुलिस क्षतिग्रस्त मेटाडोर को अपने कब्जे में लेकर ओपी लाई है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मेटाडोर संख्या जेएच 02 ए टी/7285 उक्त मार्ग से यात्रियों को लेकर नयामोड़, रामगढ़ की ओर आ रहा था. ज्योंहि उक्त मेटाडोर श्रीराम पावर प्लांट से आगे मुरपा तालाब के समीप पहुंची और अनियंत्रित होकर पलट गया. मेटाडोर के पलटते हीं चीख पुकार मच गई. खबर पाकर पहुंची कुजू ओपी पुलिस व राहगीरों की मदद से सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया. घायलों में ग्राम तुसको थाना चतरो चट्टी निवासी दिनेश करमाली ( 27 वर्ष),वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत बुटबेड़ा निवासी विमला देवी (65 वर्ष), पूनम देवी (30),अंकुल कुमार (5),सिमराबेड़ा निवासी संजू सोरेन (19),महेश सोरेन (28), झूमरा कतवारी निवासी राहुल महतो(18) सहित नमिता देवी, अंजलि कुमारी, रंजीत सोरेन, सोनाली देवी, राजेश सोरेन जिनके बारे में डिटेल जानकारी नहीं मिल सकी, शामिल हैं. सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां गंभीर रूप से घायल दिनेश करमाली ने कुछ देर बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कुजू ओपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है.
रामगढ़: यात्रियों से भरी मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत 11 घायल
Posted on by AI Reporter

1 min read
+ There are no comments
Add yours