राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में धनबाद के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता

1 min read

Dhanbad: राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में धनबाद के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया. जिसमें धनबाद के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता. ओडिशा के कटक जिला के श्रीखेत्र पैलेस में 6 और 7 जनवरी को दो दिवसीय नौवां ऑल इंडिया ओपन ट्रेडिशनल शोतोकान कराटे फेडरेशन इंडिया कराटे चैम्पियनशिप का अयोजन किया गया. राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में धनबाद के 3 खिलाड़ियों ने सब जूनियर वर्ग कुमिते में हिस्सा लिया। डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर, कक्षा 5 का छात्र अभिराज तथा जुही रानी,दिल्ली पब्लिक स्कूल,कक्षा 4 और दर्पण कुमारी बांसफोर लिटिल सिस्टर्स स्कूल कक्षा 2 की विद्यार्थी है. इन तीनों खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किया. इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झारखंड, महाराष्ट्र, उड़ीसा ,असम छत्तीसगढ़ ,आंध्र प्रदेश तथा देश के अन्य स्थानों से प्रतियोगिता में भाग लेने खिलाड़ी पहुंचे थे. कुमिते की सभी वर्ग के स्वर्ण पदक,रजत पदक विजेताओं में जुही रानी,दर्पण कुमारी बांसफोर एवं अभी राज रहे. इनके कराटे प्रशिक्षक कुंदन बांसफ़ोर ने बताया कि कटक में दमदार प्रदर्शन कर पदक जीतकर तीनों खिलाड़ीयो ने धनबाद का ही नहीं झारखंड का नाम रोशन किया.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours