लातेहार जिले के सुदूर क्षेत्रों को BSNL के नेटवर्क से शीघ्र जोड़ा जाए- प्रतुल शाहदेव

1 min read

Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने गुरुवार को रांची स्थित बीएसएनएल के मुख्यालय जाकर महाप्रबंधक यू पी शाह से मुलाकात की. आग्रह किया कि लातेहार जैसे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में बीएसएनल की सेवा का विस्तार होना चाहिए. प्रतुल ने जीएम को लातेहार के बारियातू, बरवाडीह ,बालूमाथ, चंदवा , गारू,हेरहंज, मनिका और सरजू ब्लॉकों के 50 ग्रामीण और जंगली इलाकों की सूची सौंपी जहां टावर लगाने की जरूरत है.प्रतुल ने यू पी शाह से आग्रह करते यह भी कहा कि वह जिले के अधिकारियों के माध्यम से पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों से भी जुड़ें ताकि केंद्र सरकार के भविष्य की योजनाओं को बताने का मौका मिले. महाप्रबंधक का ध्यान चंदवा सहित अन्य इलाकों में बीएसएनएल की खराब कनेक्टिविटी की ओर भी दिलाया. श्री शाह ने प्रतुल को आश्वासन दिया कि लातेहार उनकी प्राथमिकता की सूची पर है और बीएसएनएल के नेटवर्क को फैलाने के लिए विस्तार की योजना बनायी जा रही है. महाप्रबंधक ने प्रतुल से लातेहार में टावरों के लोकेशन पर भी लंबी चर्चा की.

प्रतुल ने आशा व्यक्त की है कि अब केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत लातेहार जिले में भी आने वाले समय में कनेक्टिविटी का प्रॉब्लम नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours