सरकारी बैंक के फर्जी लिंक के जरिए लोगों की मेहनत की कमाई लूटनेवाले तीन अपराधियों को गिरिडीह साइबर पुलिस ने दबोचा

1 min read

Giridih : गिरिडीह साइबर पुलिस के रडार पर सबसे अधिक साइबर अपराधी ही हैं. गुप्त सूचना पर साइबर पुलिस ने गिरिडीह समेत दो जिला से तीन अपराधियों को दबोचा. जिनमें गिरिडीह के तारातांड़ के बोरोतांड़ गांव निवासी अर्जुन मंडल, अहिल्यापुर थाना इलाके के लखनपुर गांव निवासी सुभाष मंडल के साथ धनबाद के संथालडीह गांव का निवासी राजेश मंडल शामिल है. तीनों की गिरफ्तारी के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर एसपी दीपक कुमार शर्मा और डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों के पास से 9 मोबाइल फोन और 18 सिम कार्ड भी जब्त किये गये हैं. पूछताछ और जब्त मोबाइल को खंगालने के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि तीनों अपराधी एसबीआइ का फर्जी लिंक बना कर रखे हुए थे, जिसका इस्तेमाल तीनों तभी किया करते, जब दूसरे लिंक की ये जांच कर लेते कि बैंक के खाताधारक ने किसी और को जो लिंक भेजा है वो क्या और कैसा है. इसके लिए तीनों अपराधी यूजर आइडी और उसके पासवर्ड के साथ ओटीपी का इस्तेमाल कर बैंक खाता धारकों के लिंक को देखते. इसके बाद वैसे ही लोगो को तीनों खुद के बनाये एसबीआई का फर्जी लिंक बना कर भेजते और उनके बैंक खाता से पैसे उड़ा लिया करते.  इस तकनीक में इन अपराधियों को अधिक मेहनत भी नहीं लगती. बैंक खाताधारकों के खाते में रखी मेहनत की कमाई को उड़ा लिया करते. फिलहाल तीनों को साइबर पुलिस ने जेल भेज दिया है. तीनों के पास से जब्त मोबाइल और सिम कार्ड को अब भी खंगाला जा रहा है. इधर एसपी ने बताया कि साइबर पुलिस को हाल के दिनों में काफी सफलता मिली है. पिछले कुछ महीनों में अपराधियों के पास से लाखों रुपये नगद के साथ 96 सिम कार्ड और कई मोबाइल जब्त किये गये हैं. प्रेसवार्ता में साइबर इंसेक्टर अजय कुमार भी मौजूद थे.

 

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours