सीसीएल में Just Transition in Indian Coal Sector – Way Forward पर पैनल डिस्‍कशन

1 min read

Ranchi : सोमवार को सीसीएल मुख्‍यालय, रांची में Just Transition in Indian Coal Sector – Way Forward पर   ‘पैनल डिस्‍कशन’ का आयोजन किया गया. इसका मुख्‍य उद्देश्‍य सस्‍टेनेबल खनन कर ग्‍लोबल टम्‍प्रेचर को 2 डिग्री से कम करने का लक्ष्‍य हासिल करने पर था. अवसर विशेष पर सीएमडी सीसीएल डॉ. बी. वीरा रेड्डी, चेयरमैन, झारखण्‍ड सरकार, जेटीटीएफ, ए.के. रस्‍तोगी, निदेशक तकनीकी (संचालन), आर.बी. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना-परियोजना), इसीएल, एन.के. सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना-परियोजना), बीसीसीएल, एस.के. सिंह, सीईओ, सीड, रामापति कुमार, निदेशक (कार्मिक), हर्ष नाथ मिश्र, सीवीओ, सीसीएल, पंकज कुमार एवं अन्‍य अतिथिगण उपस्थित थे. साथ ही सीसीएल मुख्‍यालय सहित क्षेत्र के अधिकारीगण ने भी इस पैनल डिस्‍कशन में भाग लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमडी सीसीएल ने बताया कि जस्‍ट ट्रैन्जिशन से संबंधित कार्य चल रहा है और एफएमसी प्रोजेक्‍ट, भूमिगत खदान आदि के माध्‍यम से सस्‍टेनिबल माईनिंग की जा रही है.  खनन क्षेत्र में रहनेवाले स्‍टेकहोलर्ड्स को भी इसके संबंध में जागरूक किया जायेगा.

इस अवसर पर चेयरमैन, झारखण्‍ड सरकार, जेटीटीएफ, एके रस्‍तोगी, निदेशक तकनीकी (संचालन), आरबी प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना-परियोजना), इसीएल, एनके सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना-परियोजना), बीसीसीएल, एसके सिंह, सीईओ, सीड, रामापति कुमार, निदेशक (कार्मिक), हर्ष नाथ मिश्र, सीवीओ, सीसीएल, पंकज कुमार ने अपने-अपने संबोधन में जस्‍ट ट्रांजेशन के बारे में विस्‍तार से चर्चा करते हुए कहा कि एनर्जी ट्रांजिशन होना निश्चित है और हम सभी लोगों को अभी से इस क्षेत्र में कार्य करना है.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours