Asian Games: भारतीय पुरुषों ने ट्रैप शूटिंग के टीम इवेंट में जीता गोल्ड, गोल्फ में अदिति अशोक ने सिल्वर जीतकर रचा इतिहास

1 min read

Asian Games: चीन के हांगज़ो में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय गोल्फ़र अदिति अशोक ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. अदिति गोल्फ़ में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. अदिति गोल्ड की प्रबल दावेदार लग रही थीं. लेकिन उनका एक राउंड खराब रहा. 16वें होल में उन्हें डबल बोगी मिली और गोल्ड जीतने का मौका उनके हाथ से निकल गया.

शूटिंग में भारतीय पुरुषों ने ट्रैप शूटिंग के टीम इवेंट का गोल्ड मेडल जीता है.भारत ने महिलाओं के ट्रैप शूटिंग के टीम इवेंट का सिल्वर मेडल भी जीत लिया है. एशियन गेम्स में भारत ने अब तक 41 पदक जीते हैं. इनमें 11 गोल्ड, 16 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. पदक तालिका में भारत अभी चौथे स्थान पर है जबकि चीन मेडल लिस्ट में सबसे ऊपर है. उसने अब तक 115 गोल्ड, 69 सिल्वर, 36 ब्रॉन्ज समेत 220 मेडल जीते हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours