सुहागिनों ने चांद देखकर खोला करवा चौथ व्रत, मांगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद

1 min read

Giridih: सुहाग के लंबी आयु की कामना का महापर्व करवा चाौथ बुधवार को गिरिडीह में भी सुहागिनों ने पूरे विधी-विधान के साथ मनाया। अहले सुबह मान्यताओं के अनुसार सास के हाथों सरगी लेने के बाद सारा दिन त्योहार की तैयारी में जुटी रही। पूजा की थाली सजाई, और पूजन साम्रगी जुटाने को लेकर उत्सुक रही। निर्जला उपवास कर शाम ढलते ही सुहागिनों ने सुहाग का लाल जोड़ा धारण कर और सोलह श्रृंगार कर सामूहिक पूजा-अर्चना के लिए जुटी। मौके पर सुहागिनों ने सामूहिक रुप से करवा चाौथ के पांरपरिक गीत गुनगुनाते हुए पूजन की थाली का परिक्रमा कराई, और माता करवा चाौथ की पूजा कर सुहाग के लंबी आयु की कामना किया। इस दौरान हर सुहागिनें पूरे विधी-विधान के साथ माता करवा का आह्वान किया। करवा चाौथ की पूजा को लेकर सबसे अधिक उत्साहित नवविवाहिताएं रही। जो पूरे उत्साह के साथ विधी-विधान को पूर्ण करने के लिए जुटी हुई थी। करवा चाौथ के पांरपरिक गीत गुनगुनाते हुए सुहागिनों ने पूजा की थाली की परिक्रमा कराई। वहीं पूजा समापन के बाद सास का आशीर्वाद लिया। जबकि देर रात चंद्र देव के निकलने के बाद छलनी में पति के चेहरे को देखा, और चंद्र देव के दर्शन कर पति के हाथों जल ग्रहण कर करवा चौथ वत्र का समापन किया। कमोवेश, कई स्थानों पर सुहागिनों ने सामूहिक व्रत की, तो कई सुहागिनों ने अपने-अपने घर पर ही विधी-विधान के साथ करवा चाौथ का व्रत करती नजर आई। इस दौरान करवा चाौथ के विधान में हरमीत कौर रिंकी, शालू सलूजा, अमिता छाबड़ा, पल्लवी सिंह, श्वेता कौर, सोनिया वाधवा, ईशा वाधवा, जस्बीर सलूजा, सीमर अरोड़ा, आस्था सलूजा समेत कई सुहागिनें शामिल हुई थी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours