हजारीबाग के तत्कालीन अमीन निरीक्षक सुधीर कुमार सिन्हा को एसीबी ने किया गिरफ्तार, करोड़ों के वन भूमि गायब करने का है आरोप

1 min read

Ranchi: हजारीबाग एसीबी की टीम ने तत्कालीन अमीर निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 540 एकड़ वन भूमि का फर्जीवारे के आरोप में पूर्व में सुधीर कुमार को सेवा से बर्खास्त किया गया था. वही मामले को लेकर निगरानी थाना (काण्ड सं0-42/2010) में 16 सितम्बर 2010 को धारा-420/120बी / 434 / 409/ 467/468/469/471/109 भादवि एवं धारा-13 (2) सहपठित धारा-13(1) (c) (d) भ्र०नि०) अधि-1988 के तहत सुधीर कुमार सिन्हा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हजारीबाग जिले के दीपुगढा के लक्ष्मी निवास निवासी तत्कालीन अमीन निरीक्षक सुधीर कुमार सिन्हा के विरुद्ध भू-माफियाओं तथा स्थानीय व्यक्तियों के मिलीभगत से अपने पद का भ्रष्ट दुरूपयोग कर अपने नीजी लाभ के लिए विभिन्न अधिसूचनाओं से प्राप्त घोषित वन भूमि को हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमण्डल के अंतर्गत पड़ने वाले बरही थाना के आरादरी, कण्डादाग, आडार, नवाडीह कला, बसाई, दौरवा, घियाही, तेतरिया, बडकागांव थाना क्षेत्र स्थित बरियातू, कण्डावेर जोराकाठ एवं हजारीबाग वन्य प्राणी प्रमण्डल के अंतर्गत पडने वाले ईचाक थाना के सिजुआ तथा टाटीझरिया थाना के नारायणपुर एवं बेडमका के प्रमण्डलीय नक्शों में ओभर राईटिंग एवं हेरा-फेरी कर वनभूमि को वन सीमा से निष्कासित कर उक्त निष्कासित वन भूमि को स्थानीय व्यक्तियो के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करने एवं भू-माफियाओं द्वारा अंचलाधिकारियों एवं अचल के कर्मचारियों के मिलिभगत से 540 एकड़ भूमि का बन्दोबस्त कर वन विभाग को करोड़ों रूपये का नुकशान पहुँचाने का आरोप है.
एसीबी को जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिले है. निगरानी थाना (काण्ड सं0-42 / 2010) के अलावा वन भूमि के नक्शों में हेरा-फेरी करने एवं नक्शों से निष्कासित वन भूमि को अवैध रूप से अतिक्रमण एवं बन्दोबस्त कराने तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र गायब करने के संबंध में हजारीबाग सदर थाना में (काण्ड सं0-675/2006) 471/2008, 536/2008. 296/2011 एवं 866 / 2017 पूर्व में दर्ज किया गया है, जिसमे सुधीर कुमार सिन्हा प्राथमिकी अभियुक्त हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours