अयोध्या में श्रीरामललाजी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए झारखंड के घर-घर में पूजित अक्षत देने का अभियान हुआ प्रारंभ

Ranchi : श्री रामजन्मभूमि में भव्य एवं अलौकिक नूतन मंदिर में नूतन भगवान श्रीरामललाजी की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इसे लेकर अयोध्या से आये पूजित अक्षत को सोमवार को घर-घर में देना आरंभ हुआ. विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त के सभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र में पूजन-अर्चन कर घरों में जाकर परिवारों को निमंत्रण देने का 15 दिवसीय अभियान प्रारंभ किया. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू के मुताबिक निमंत्रण देने के कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड के लोकप्रिय कलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक को पूजित अक्षत एवं रामजी का चित्र देकर प्रारंभ किया गया. कोडरमा सांसद व केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा विधायक मीरा यादव को भी निमंत्रण दिया गया.

डॉ० साहू ने कहा कि प्रांत में लगभग 5000 टोलियां लगभग 31 लाख परिवार तक घर-घर जाने के अभियान में लगी हैं.

अयोध्या से आये पूजित अक्षत के द्वारा निमंत्रण प्राप्त करते हुए पद्मश्री मुकुंद नायक ने ख़ुद को सौभाग्यशाली बताते हुए निमंत्रण को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि वे भाव विभोर हो गये. आज अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है. इसमें भगवान श्रीरामललाजी का मंदिर भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सनातन धर्म का परचम लहरायेगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राम भक्तों की टोली मोहल्ले-गलियों में घूम-घूम कर अयोध्या से आये पूजित अक्षत, राम मंदिर का चित्र एवं निमंत्रण बांटने का कार्य कर रही है. ऐसा वातावरण समाज में बन चुका है. संपूर्ण समाज 22 जनवरी की प्रतीक्षा कर रहा है. देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों में अक्षत, चित्र व निमंत्रण पंहुचाने का अभियान आज से 15 दिन तक चलेगा. भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में उत्सव का माहौल है. अभियान में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, प्राण संगठन मंत्री देवी सिंह, महंत गोकुलदास महाराज, प्रान्त सामाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र, प्रान्त सह मंत्री मनोज पोद्दार और रंगनाथ महतो, रांची महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी सहित कई कार्यकर्ता भी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours