अवैध माइंस पर पुलिस ने की छापेमारी, एक पोकलेन व चार हाइवा जब्त

1 min read

Koderma : अवैध खनन के खिलाफ जिले की चंदवारा थाना पुलिस ने कार्रवाई की और कई वाहन जब्त किये. इनमें एक पोकलेन 210 व चार हाइवा जेएच 12 के 8187, जेएच 10 बीजेड 7945, जेएच 02 ए डी 5229, एमएच 49 एटी 2698 को माइंस के पास से जब्त किया. वहीं एक हाइवा जिसका नम्बर जेएच 12 के 8187 पत्थर लदा माइंस से ही जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार यह अवैध माइंस चंदवारा अंचल क्षेत्र अंतर्गत थाम पंचायत के बेचिरागी मौजा कांटी में चलाया जा रहा था. पूर्व में 18 अप्रैल 2023 को इसी प्लाट पर अवैध माइनिंग करने के आरोप में भटबीघा निवासी संजीत पासवान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा गया था. जानकारी के अनुसार उक्त प्लाट पर लगभग एक सप्ताह से अवैध माइनिंग का कार्य धडल्ले से किया जा रहा था. शुक्रवार को रात में गुप्त सूचना के आधार पर चंदवारा थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगभग 10 पुलिस जवानों के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों से अवैध पत्थर खनन की सूचना मिल रही थी जिसको लेकर थाम पंचायत के बेचिरागी मौजा कांटी में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पत्थर से भरा एक हाइवा, तीन खाली हाइवा व एक पोकलेन को उत्खनन स्थल से बरामद कर लाया गया व इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दे दी गयी. इस मामले को लेकर दोषियों पर यथोचित कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours