आदिवासी हो समाज का जोमषुईम कार्यक्रम चक्रधरपुर के टोकलो में आयोजित

Chakradharpur:  आदिवासी उच्च विद्यालय परिसर में आदिवासी हो समाज जोमषुईम (नववर्ष) कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड टोकलो में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड व विशिष्ट अतिथि में समाजसेवी डॉक्टर विजय सिंह गागराई, भाजपा नेता विजय मेलगांडी मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात समाज के युवक युवतियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई. कार्यक्रम के दौरान समाज के सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा पर नजर आए. इससे पहले देहुरी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर  मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड ने कहा कि बच्चों को पढ़ा लिखाकर शिक्षित करेंगे तो समाज शिक्षित होगा. जब समाज शिक्षित होगा तो समूचे आदिवासी समुदाय में जागरूकता आएगी. जागरूकता आने से सामाज का विकास होगा. समाज अशिक्षित रहा तो भविष्य तक हम राजनीति के चंगुल में फंस कर रह जाएंगे. मौके पर मौजूद विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉक्टर विजय सिंह गागराई ने कहा कि मुझे आदिवासी होने का गर्व है. राज्य सरकार को विश्व आदिवासी दिवस पर सरकारी अवकाश की घोषणा करनी चाहिए, ताकि लोग प्रत्येक वर्ष एकजुट हो सकेंगे. मौके पर काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग एवं अन्य मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours