इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान, ईशान किशन की जगह ध्रुव जुरेल का चयन

1 min read

Mumbai: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ के पहले दो मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान शुक्रवार देर रात किया गया. भारत की इस 16 सदस्यीय टीम में तीन विकेटकीपर को रखा गया है. लेकिन ईशान किशन टीम में जगह नहीं बना सके. उनकी जगह उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मौक़ा दिया गया है. हालांकि मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में केएल राहुल ही होंगे.

टीम में केएस भरत, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और आवेश ख़ान को भी शामिल किया गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी. तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया गया है.

भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव (चार स्पिनर), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आवेश ख़ान (चार तेज़ गेंदबाज़).

25 जनवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में होगा. तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में, चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में और पांचवां मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours