इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट स्ट्रोक से जूझ रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती

1 min read

New Delhi: दिग्गज एक्टर से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती को शनिवार सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराने की खबरें सामने आईं. वह मस्तिष्क के इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक से जूझ रहे हैं.

73 वर्षीय राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दाहिने ऊपरी और निचले अंगों में कमजोरी की शिकायत के साथ अपोलो मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, कोलकाता के इमरजेंसी विभाग में लाया गया था. जरूरी टेस्ट और मस्तिष्क के एमआरआई सहित रेडियोलॉजी की जांच की गई.

इसे भी पढ़ें- 

उन्हें मस्तिष्क के इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक का पता चला है. वर्तमान में वह पूरी तरह से सचेत हैं, अच्छी तरह से काम कर रहे हैं और नरम आहार ले रहे हैं. एक न्यूरो-फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और एक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट सहित डॉक्टरों की एक टीम द्वारा एक्टर का आगे मूल्यांकन किया जा रहा है.

सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट (स्ट्रोक) ब्रेन में ब्लड फ्लो में अचानक रुकावट को संदर्भित करता है. ब्लड की कमाई ब्रेन के सेल्स को ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को पहुंचा नहीं पाती है, जिसके कारण ब्रेन डेमेज और अन्य संभावित लक्षण उत्पन्न होते हैं. इसके दो प्रकार इस्केमिक स्ट्रोक और रक्तस्त्रावी स्ट्रोक हैं.

इसे भी पढ़ें- 

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours