ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को वेलिंगटन टेस्ट में 172 रन से हराया

1 min read

Wellington: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट जीत लिया है. वेलिंगटन में खेले गए मैच में पैट कमिंस एंड कंपनी ने मेजबान कीवियों को 172 रन से हराया. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ऑस्ट्रेलिया की इस बंपर जीत में उसके 2 खिलाड़ियों- नाथन लायन और कैमरन ग्रीन- की भूमिका अहम रही है. नाथन लायन ने मैच में अकेले 10 बल्लेबाजों के पांव क्रीज से उखाड़ फेंके तो ग्रीन ने पहली पारी में उन हालातों में बड़ी शतकीय पारी खेली, जब ऑस्ट्रेलिया को उसकी दरकार थी. ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंगटन टेस्ट 4 दिन के अंदर जीत लिया.

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया ने ही की थी. उसने अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए थे, जो कि कैमरन ग्रीन के दूसरे टेस्ट शतक यानी नंबर 4 पर खेली 174 रन की पारी के बगैर संभव नहीं था. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 200 रन भी नहीं बना सकी.

मेजबान कीवियों ने अपनी पहली पारी में 179 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने 4 विकेट लिए. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 204 रन की बढ़त मिली. हालांकि, दूसरी पारी में उसने बस 164 रन बनाए और इस तरह न्यूजीलैंड को 369 रन का लक्ष्य दिया.

न्यूजीलैंड जब अपनी दूसरी पारी यानी मैच की चौथी पारी में टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वो इस बड़े स्कोर के आगे बिखर सी गई. चौथे विकेट के लिए एक अर्धशतकीय साझेदारी भी रचिन रवीन्द्र और डरिल मिचेल के बीच हुई लेकिन उसके बाद बाकी विकेट ताश के पत्तों की तरह रेग्यूलर इंटरवल पर गिरते चले गए. नतीजा ये हुआ कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 196 रन ही बना सकी और 172 रन से मुकाबला हार गई.

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours