ओडिशा में आईटी की छापेमारी में 300 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद

1 min read

Ranchi: आयकर विभाग ने ओडिशा की दो कंपनियों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है। इस दौरान भारी मात्रा में नोट बरामद हुए है. बताया जाता है कि इस कार्रवाई में 300 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की गई है.

जानकारी के मुताबिक बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बलांगीर कार्यालय पर छापेमारी के दौरान 150 करोड़ से अधिक नकदी जब्त की गई है। इसे पश्चिम ओडिशा में सबसे बड़ी स्वदेशी शराब निर्माण और बिक्री कंपनियों में से एक कहा जाता है। संबलपुर कॉरपोरेट ऑफिस में छापेमारी के दौरान 150 करोड़ से ज्यादा की रकम भी जब्त की गई है. जिस बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर पहले आईटी ने छापा मारा था उसकी पार्टनरशिप फर्म बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज है। कल इनकम टैक्स की टीम ने सुंदरगढ़ के शराब कारोबारी राजकिशोर प्रसाद जयसवाल के सरगीपाली स्थित घर, ऑफिस और देशी शराब भाटी पर भी छापेमारी की थी. पलासपल्ली में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के कॉर्पोरेट कार्यालय और कुछ अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी की गई.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours