खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सः मलखंब प्रतियोगिता के संचालन के लिए झारखंड के अजय झा को बनाया गया तकनीकी अधिकारी

1 min read

Ranchi: बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची के शारीरिक शिक्षा शिक्षक अजय झा को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 के अंतर्गत मलखंब प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए झारखंड से एकमात्र तकनीकी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. वे वरीय शारीरिक शिक्षा शिक्षक हैं. नियमित रूप से 32 सालों से स्कूल में शिक्षण कार्य के अलावा मलखंब, खो-खो, कबड्डी, आत्या-पात्या, योग, स्क्वाश, क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन खेल में व्यक्तिगत तौर पर निःशुल्क प्रशिक्षण देकर कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया है. गौरतलब है कि खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स गुवाहाटी (असम) में मलखंब प्रतियोगिता 18 से 21 फरवरी तक खो-खो ग्राउंड, सारूसजाय स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित की जानी है. अजय झा को इसमें 16 फरवरी को रिपोर्ट करना है. वे झारखंड के पहले तकनीकी अधिकारी हैं जिन्हें लगातार तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स (पंचकूला, हरियाणा, उज्जैन मध्यप्रदेश एवं त्रिचि, तमिलनाडु), नेशनल गेम्स (अहमदाबाद-गुजरात एवं पणजी -गोवा), विश्व मलखंब चैम्पियनशिप (भूटान) एवं प्रथम नेशनल बीच मलखंब, दीव दमन में अहम् भूमिका निभाने का मौका मिला है. श्री झा को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स गुवाहाटी में तकनीकी अधिकारी नियुक्त किए जाने पर विद्यालय सचिव सजल बनर्जी, स्कूल की प्रधानाध्यापिका मंजू रानी डे, राज्य मलखंब संघ के अध्यक्ष जगदीश सिंह समेत अन्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. इस खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 में 16 विश्वविद्यालयों से 100-100 पुरुष-महिला खिलाड़ियों सहित 50 प्रशिक्षक, टीम प्रबंधक एवं 40 राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय निर्णायकों को बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours