गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड मामले में डीसी ने दिए जांच के आदेश, हत्या करने वाले की हुई पहचान

1 min read

Dhanbad : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज हत्याकांड के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. धनबाद जेल में हुई हत्या पर डीसी और एसएसपी ने मीडिया को बताया कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई है. वहीं फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है. जेल के अंदर में जिसने हत्या किया है. उसकी शिनाख्त कर ली गई है और उसके खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर जांच जारी है. हत्या के दौरान प्रयोग किए गए पिस्टल के बारे में जानकारी जुटा जा रही है. जेल के प्रत्येक वार्ड में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौके से कुछ खाली कारतूस भी बरामद किया गया है. डीसी वरुण रंजन ने बताया कि जेल के अंदर हुई हत्या की को लेकर जेल प्रशासन की भूमिका के बीच जांच कराई जा रही है. वहीं धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस सभी बिंदुओं की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल जिसने वारदात को अंजाम दिया है उस आरोपी को चिन्हित कर जेल के अंदर ही पकड़ लिया गया है. उसे दूसरे सेल में रखा गया है. जेल की सुरक्षा की समीक्षा की जा रहीं है.

इधर, इस घटना पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. वहीं कुख्यात शूटर अमन सिंह का एक बयान चर्चा में है जब उसने 2022 में कोर्ट में पेशी के दौरान अपने विरोधियों से जान का खतरा बताया था. अब सवाल है कि जेल में हथियार कैसे पहुंचा, उसकी हत्या की साजिश किसने रची, इस पर से पर्दा उठना बाकी है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours