गोवा में 9-13 जनवरी तक होने वाले 22वें पैरा ओलंपिक खेल में झारखंड के प्लेयर्स भी दिखाएंगे हुनर

Ranchi: पणजी (गोवा) में 22वें राष्ट्रीय पैराओलिंपिक खेल का आयोजन 9-13 जनवरी तक होना है. इसका उद्घाटन गोवा के चीफ मिनिस्टर डॉ प्रमोद सावंत करेंगे इस दौरान पद्मश्री डॉ दीपा मलिक (खेल रत्न, अर्जुन अवार्डी), पैरालिंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के महासचिव गुरुशरण सिंह और अन्य भी उपस्थित रहेंगे. इस प्रतियोगिता में झारखंड के भी प्लेयर्स शामिल होंगे. झारखंड की टीम में शिबू कुमार रजक, पवन लकड़ा, मुकेश कंचन, मुकेश कुमार, अनिता तिर्की, प्रतिमा तिर्की, प्रकाश चंद्र शाह, सनोज महतो जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: 

 

टीम के साथ कमल कुमार अग्रवाल (अध्यक्ष) भी हैं. आयोजन में भाग लेने को झारखंड की टीम खिलाड़ियों और कोच के साथ गोवा के लिए निकल भी चुकी है. प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम में शामिल कुछ खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना टैलेंट दिखाया है. गिरिडीह के खिलाड़ी शिबू पिछले वर्ष 24 दिसंबर को राज्य स्तरीय पैरा ओलंपिक में दो सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं. मुकेश कचन ने राष्ट्रीय क्रिकेट (दिव्यांग) में झारखंड का नाम रोशन किया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours