चैंबर प्रतिनिमंडल ने की वाणिज्य कर आयुक्त से मुलाकात, प्रोफेशनल टैक्स भरने की समस्याओं की दी जानकारी

1 min read

Ranchi : प्रोफेशनल टैक्स में निबंधन के दौरान होनेवाली कठिनाइयों के समाधान के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिमंडल ने वाणिज्यकर आयुक्त संतोष कुमार वत्स से मुलाकात की. डीलरों की ओर से मिल रही शिकायत से अवगत कराते हुए कहा गया कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से प्रोफेशनल टैक्स के निबंधन के दौरान व्यापारियों के समक्ष कठिनाईयां हो रही हैं. पोर्टल में ऐसे कई कॉलम हैं जो आम व्यवसायियों के लिए उपयुक्त नहीं है अथवा उनके लिए लागू नहीं है. चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि अनावश्यक रूप से कॉलम भरने की बाध्यता के कारण व्यापारियों को निबंधन लेने में कठिनाई हो रही है जिसकी समीक्षा आवश्यक है. यह आग्रह किया गया कि निबंधन की प्रक्रिया में सरलीकरण के लिए यथाशीघ्र कार्रवाई की जाये ताकि व्यापारी आसानीपूर्वक अपना निबंधन करा सकें.

वाणिज्यकर आयुक्त ने चैंबर की शिकायत को उपयुक्त मानते हुए मौके पर ही इससे जुड़ी टीम को बुलाकर परामर्श किया और निबंधन की प्रक्रिया के सरलीकरण का निर्देश दिया. यह भी कहा कि संबंधित विभाग से भी सामंजस्य बनाकर समस्या को रिसॉल्व कराया जायेगा. चैंबर अध्यक्ष के आग्रह पर उन्होंने जल्द ही चैंबर भवन में भी आकर डीलर्स के साथ संवाद के लिए आश्वस्त किया. बैठक के दौरान जीएसटी से जुड़े बिंदुओं के साथ ही डीलरों की अन्य समस्याओं पर भी सकारात्मक वार्ता हुई.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours