गिरिडीह में विस की आश्वासन समिति ने वर्षों से लंबित 17 फाइलों को 30 मिनट में निपटाया

1 min read

Giridih: विस की आश्वासन समिति गुरुवार को गिरिडीह पहुंची और सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान समिति के सभापति सह झामुमो विधायक दीपक बिरुआ ने कई विभागों के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया. आश्वासन समिति के गिरिडीह से जुड़े 17 लंबित मामलों को लेकर समिति के सभापति ने संबधित पदाधिकारियों से सिर्फ 30 मिनट में सारे समस्याओं से रुबरु हो गए. जबकि अलग-अलग विभाग से जुड़े 17 मामलों में कोई पांच साल से लंबित था, तो कोई एक दशक से. सभापति के साथ अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, सदर एसडीएम विशालदीप खलको, उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए. इधर बैठक में 17 अलग-अलग मामलों में शिक्षा विभाग, पेयजल, कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, पथ प्रमंडल समेत अन्य विभाग शामिल है. जिनके योजनाओं की अनुशंसा विस सदन में गिरिडीह के विधायकों ने पूर्व में किया था. और सदन के माध्यम से विधायकों को सरकार और संबधित विभागीय सचिव द्वारा आश्वासन दिया गया था. लेकिन पिछले 10 सालों में एक भी मामला पूरा नहीं हुआ था. लिहाजा, समिति के सभापति ने भी माना कि गिरिडीह से जुड़े 17 मामलों को लेकर संबधित विभाग के पदाधिकारियों ने सिर्फ लापरवाही ही दिखाया. जिसके कारण अलग-अलग विभाग से जुड़े 17 मामलों की फाईल पदाधिकारियों के टेबलों का ही चक्कर लगाती रही. लेकिन पूरा करने के प्रति गंभीरता किसी विभाग के पदाधिकारियों ने नहीं दिखाया. हालांकि समिति के सभापति सह झामुमो विधायक ने समीक्षा बैठक में किसी पदाधिकारियों को फटकार तो नहीं लगाया, और अधूरे आश्वासनों को वक्त पर पूरा करने का हिदायत देकर बैठक का कॉरम पूरा कर लिया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours