छठ महापर्व: व्रतियों ने किया खरना, कल संध्या अर्घ्य

Ranchi : लोक आस्था के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन रहा. इस दिन छठ व्रतियों ने खरना पूजा किया. राजधानी समेत आस पास के घरों में व्रतियों ने खरना पूजा की. जिसके बाद खीर प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान अधिकांश घरों में शाम 6 बजे से ही खरना पूजा शुरू कर दी गयी.

वहीं, 19 नवंबर को पहला या संध्या अर्घ्य है.19 नवंबर को सुर्यास्त का समय शाम 5: 25 मिनट पर है. इस समय अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इसके बाद 20 नवंबर को सुबह 6: 47 मिनट पर सुर्योदय का समय है. जिस समय उदयाचल सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ महापर्व की शुरुआत 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ हुई थी. जहां कद्दु भात के साथ व्रतियों ने नहाय खाय मनाया था.

महापर्व को ध्यान में रखते हुए राजधानी रांची में जगह जगह छठ बाजार सजे हैं. जिसमें सूप, टोकरी से लेकर मिट्टी के दिये, फल और सब्जियां मिल रहे हैं. राजधानी रांची की बात करें तो मुख्य बाजार जिला स्कूल, कचहरी, बकरी बाजार, बहुबाजार, चर्च रोड, रातु रोड, नामकुम, चुटिया, धुर्वा, शालिमार बाजार समेत अन्य इलाकों में लगा है. जहां बाजार में सूप, टोकरी, सेब, केला, ईख, सूखे मेवा, शरीफा, मूंगफली समेत अन्य पूजन सामग्री मिल रहे हैं.

गिरिडीह में व्रतियों के घर जुटे भक्त, लिया खरना का प्रसाद
शनिवार को गिरिडीह में भी व्रतियों ने विधि विधान के साथ खरना लोहंडा की पूजा अर्चना की. अहले सुबह से लोग पूजा की तैयारी में जुटे थे.
इसे भी पढ़ें:

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours