BREAKING : मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर, राजेश शुक्ला और जगदीश देउड़ा डिप्टी सीएम

Bhopal :  मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया गया है. मोहन यादव प्रदेश के नये मुख्यमंत्री होंगे, विधायक दल की बैठक में इस पर मुहर लग गयी है. मोहन यादव उज्जेैन दक्षिण से विधायक बने हैं. विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा ने अपने भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने विधायकों को नए सीएम के निर्वाचन की प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने विधायकों को बीजेपी की परंपरा के बारे में बताया. नरेंद्र सिंह को विधानसभा का स्पीकर चुना गया है. वहीं राजेश शुक्ला और जगदीश देउड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.

इस बैठक में 163 विधायक, तीनों पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लकड़ा भी मौजूद थीं. इस बैठक में सीएम पद के दावेदार प्रह्लाद पटेल, शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र तोमर मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours