झामुमो की अगुवाईवाली गठबंधन सरकार में अपराधी बेखौफ, जेल में बंद कैदी भी सुरक्षित नहीं : प्रदीप सिन्हा

1 min read

Ranchi : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने राज्य की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है. झामुमो की अगवाई वाली गठबंधन सरकार पर सवाल करते हुए कहा कि पूरे राज्य में असुरक्षा का माहौल है. सरकार का ढीला रवैया अपराधियों पर लगाम लगाने में असफल रहा है. रांची और धनबाद जेल की घटना यह बताने के लिए काफी है कि जेल के अधिकारियों की मिलीभगत से रसूखदार बंदियों को गैरवाजिब सुविधा भी मुहैया करायी जाती है. घातक हथियार भी जेल परिसर के भीतर पहुंचा दिये जाते हैं. जेल के भीतर बंद रहते हुए भी अपराधी बेखौफ होकर मोबाइल फोन का उपयोग कर व्यापारियों एवं आम जनों को धमका कर पैसे वसूलते हैं. इस बात की पुख्ता जानकारी होने के बाद भी राज्य के जिलों में जैमर लगाने में सरकार की उदासीनता का खामियाजा आम जनों एवं व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है. रोज-रोज की धमकी पैसा उगाही से परेशान होकर धनबाद के लोगों ने सड़क पर उतार कर प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया परंतु सरकार अपराधियों के सामने लाचार एवं बेबस दिखाई दे रही है.

अपराधियों पर अंकुश लगाने में सरकार फेल

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पूरा राज्य अपराध पर अंकुश लगाने में सरकार की नाकामी का भुक्तभोगी है. उग्रवादी आये दिन ठेकेदारों को लेवी देने के लिए मजबूर कर रहे हैं. ऐसे माहौल से राज्य के विकास की गति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पर सरकार बेखबर है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो NCRB के आंकड़े यह बताने के लिए काफी हैं कि राज्य की महिलाएं असुरक्षित हैं. महिला उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना, दहेज हत्या की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति की महिलाओं के खिलाफ अत्याचार दुराचार की घटनाओं में वृद्धि के कारण महिला सुरक्षा का मुद्दा अति महत्वपूर्ण है पर सरकार के स्तर पर प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने के कारण राज्य की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours