नाना व नाती के अपहरण मामले का उद्भेदन, दोनों बरामद, दो महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार

1 min read

Koderma : जिले के तिलैया डैम ओपी अंतर्गत नाना व नाती का अपहरण किए जाने के मामले का उद्भेदन करते हुए दोनों को सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले में दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बुधवार देर शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि जयनगर थाना (तिलैया डैम ओपी) काण्ड सं 223/23 के तहत एक मामला वादी मितलाल महतो ने दर्ज कराया था. आवेदन में भिखारी महतो उम्र 50 वर्ष पिता स्व धनी महतो, कांटी, तिलैया डैम एवं इनके परिवार के सदस्यों व अन्य अज्ञात लोगों द्वारा वादी के पिता रामविलास महतो एवं भांजा नितिश कुमार का अपहरण का आरोप लगाया गया था. मामला दर्ज होने के बाद कांड के उद्भेदन को लेकर माईका अंचल निरीक्षक निरंजन उरांव, डैम प्रभारी अमृता खलखो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में सूचना संकलन के आधार पर छापेमारी करते हुए अपहृत रामविलास महतो एवं नितिश कुमार को सकुशल बरामद किया गया. वहीं कांड में संलिप्त 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त चार पहिया सवारी वाहन एवं मोटरसाईकिल को जब्त किया गया. साथ ही अपहृत नितिश कुमार का मोबाईल अभियुक्त के सवारी वाहन से बरामद किया गया. एसपी अनुदीप सिंह ने आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर इस घटना का मुख्य कारण पूर्व का सम्पत्ति विवाद बताया गया. उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. शेष की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी. मामले में चंदन कुमार (उम्र 20 वर्ष, पिता भिखारी महतो) पोदमी देवी (उम्र 43 वर्ष, पति भिखारी महतो), करिश्मा देवी (उम्र 20 वर्ष, पति जय कुमार) और नीना देवी (उम्र 50 वर्ष, पिता स्व धनी महतो, कांटी, थाना जयनगर) को गिरफ्तार किया गया जो आपस में रिश्तेदार हैं. मामले के उद्भेदन में माईका अंचल इंस्पेक्टर निरंजन उरांव, रामनरायण ठाकुर, डैम प्रभारी अमृता खलको, क्लेमेन्ट लिंडा, उमेश कुमार सिंह व क्यूआरटी टीम एवं तिलैया डैम ओपी, जयनगर के सशस्त्र बल की भूमिका रही.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours