Kolkata: पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच आज 73 हजार से अधिक सीटों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा. राज्य चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. केंद्रीय बलों के करीब 83 हजार जवानों की मतदान केंद्रों पर तैनाती की गई है. केंद्रीय बलों के साथ 19 राज्यों की सशस्त्र पुलिस भी बंगाल में तैनात है, जिन्हें चुनाव के दौरान सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है.
5.67 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
22 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63229 ग्राम पंचायतों की सीटों के लिए मतदान होना है. करीब 5.67 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसी बीच, राज्यभर से हिंसा की खबरें आ रही हैं. अब तक एक किशोर सहित 20 लोगों की मौत हो चुकी है. पहली बार पंचायत चुनाव में राज भवन बड़ी भूमिका निभा रहा है. राज्यपाल खुद लोगों तक पहुंच रहे हैं और उनकी पीढ़ा को सुन रहे हैं. बंगाल चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि चुनाव के लिए लगभग 65,000 केंद्रीय बलों और 70,000 राज्य पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.