बुलेट सवार ने युवक को दिया लिफ्ट, रास्ते में डराधमका कर छीना मोबाइल, दो आरोपी गिरफ्तार

1 min read

Ranchi : जमशेदपुर जिले के गोलमुरी थाना पुलिस ने एक युवक से मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक को लिफ्ट देकर बुलेट पर बैठाया और रास्ते में डरा धमका कर मोबाइल छीन लिया.

गिरफ्तार आरोपियों में गुरविंदर सिंह उर्फ बाबु ओर शिवम कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. आरोपियों के पास से बुलेट (JHOSBE 5254),  मोबाइल और 2600 रुपये पुलिस ने बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार 4 नवम्बर को विनय टोडी को टाटानगर रेलवे स्टेशन से बिरसानगर स्थित अपने घर लौटने के क्रम में बर्मामाइन्स ट्यूब कंपनी के गेट के पास लाल रंग के बुलेट पर सवार दो लडकों ने लिफ्ट दिया. लिफ्ट देने के बाद नामदा बस्ती पहुंचने पर बुलेट सवार दोनों लड़को द्वारा डरा धमका एवं हाथा पाई कर विनय से उसका रेड्मी कंपनी का मोबाइल छीन लिया और उसके बाद दोनों लड़के उक्त बुलेट से भाग गये. मामले को लेकर विनय के लिखित शिकायत पर गोलमुरी थाना में बाबू और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी (120/23) दर्ज की गई. मामले के उद्भेदन के लिए एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में प्रयुक्त बुलेट (JHOSBE 5254) एवं लुटे हुए रेडमी मोबाइल को बरामद किया गया. तथा मोबाइल लूटने वाले एवं मोबाइल खरीदने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी नामदा बस्ती निवासी कैशी फिरार चल रहा है जिसके विरुद्ध छापामारी की जा रही है.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours