बेरमो: डाक सेवकों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, ऑल डीवीसी क्रिकेट प्रतियोगिता 15 दिसंबर से

Bermo: सात सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ गिरिडीह डाक प्रमंडल के ग्रामीण डाक सेवकों का हड़ताल गुरुवार को तीसरे दिन भी बेरमो एवं गोमिया सर्किल के ग्रामीण डाक घरों में जारी रहा.गुरुवार को हड़ताल के तीसरे दिन गोमिया डाक सर्किल अंतर्गत सभी ग्रामीण डाक सेवकों ने बोकारो थर्मल स्थित डाक घर के मेन गेट पर धरना दिया.इस दरम्यान सभी ने मांगों को पूरा करने को लेकर प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी भी की.मौके पर डाक सेवकों ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जीडीएस के जीवन के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है.हमारी मांगों की फाईल सरकार के पास निष्क्रीय पड़ी हुई है,उसे स्वीकृति प्रदान करने में अनदेखी की जा रही है. फलतः स्वीकृति दिलाने हेतु बाध्य होकर हमें हड़ताल का सहारा लेना पड़ा है.कहा कि हमारी प्रमुख मांगों में 8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करना, नियमित कर्मचारियों के समान वेतन एवं भत्ता,समूह बीमा कवरेज को 5 लाख रूपये तक बढ़ाना,विभागीय कर्मचारियों के साथ समानता में जीडीएस ग्रेच्युटी में वृद्धि,180 दिनों तक की सवैतनिक छुट्टी को आगे बढाना और उसका नगदीकरण करना,जीडीएस और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान उपलब्ध करना,सभी सेवानिवृत्त जीडीएस को पेंशन प्रदान करना,समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांतों के तहत 5 घंटे के काम के लिए नियोजित नए कर्मचारियों को कार्यभार के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि को बढ़ाने और तेज करने के लिए सभी शाखा कार्यालयों (बीओ) को लैपटॉप, प्रिंटर और ब्रॉडबैंड नेटवर्क सुविधा प्रदान करना शामिल है.हड़ताल को सफल बनाने में उपेन्द्र शर्मा, गुंजन कुमार,विलेन्द्र महतो,अशोक कुमार साव,मोहन कुमार,एके कर्ण,दशरथ महतो,पवन कुमार,रामजी नायक,अभिषेक आनंद, पृथ्वीराज सिंह,सुरेन्द्र कुमार,अशोक,दिनेश महतो,सरजू प्रसाद,महेन्द्र प्रसाद महतो,अर्जुन कुमार पासवान,कृष्णा शर्मा,सनातन मुर्म,अरमान हुसैन,केदार नायक,अमर राजन मुर्म,जानकी महतो शामिल थे.

 कोडरमा में ऑल डीवीसी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

All Damodar Valley corporation Cricket Tournament का आयोजन 15 दिसंबर से कोडरमा में आयोजित किया गया है.उक्त प्रतियोगिता के लिए डीवीसी बोकारो थर्मल,कोनार डैम एवं बेरमो माइंस की संयुक्त टीम के कर्मियों को मिलाकर एक टीम का गठन किया गया है.प्रतियोगिता में बोकारो थर्मल की टीम में मैनेजर राम नारायण राम,कप्तान श्रीराम शर्मा,उप कप्तान रितेश ठाकुर,भावेश कुमार छत्री,मोहाबुबुल हक, प्रकाश कुमार,स्टेफन जी राजन, अविनाश कुमार सिन्हा,रजत ठाकुर,विनय कुमार,जाहिद रुहुल्ला, अर्जुन कुमार, अभिषेक कुमार, कौशलेंद्र तिवारी,राजा दत्ता राय,सुब्रतो पाल शामिल हैं.सभी खिलाड़ियों को गुरुवार को बोकारो थर्मल से कोडरमा के लिए रवाना किया गया है.इसके अलावा प्रतियोगिता में मेजबान डीवीसी कोडरमा, चंद्रपुरा,मैथन, रघुनाथपुर, दुर्गापुर, कोलकाता,मीजिया, हजारीबाग आदि की टीमें हिस्सा लेंगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours