मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग शुरू, सत्ता संघर्ष में बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला

1 min read

Bhopal: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की बची हुई 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. मध्य प्रदेश में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा. छत्तीसगढ़ में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा लेकिन नक्सल प्रभावित कुछ सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से हो रहा है जो दोपहर तीन बजे तक चलेगा.

मध्य प्रदेश की 230 सीटों में 148 सामान्य और बाकी आरक्षित सीटें हैं.35 सीटें अनुसूचित जाति और 47 सीटें अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

दिग्गजों की साख दांव पर 

मध्य प्रदेश में बुदनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंह और छिंदवाड़ा से कांग्रेस के सीएम चेहरे कमलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और दतिया से नरोत्तम मिश्रा खड़े हैं. नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल खड़े हैं. इंदौर-1 सीट से बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में पाटन विधानसभा से खुद मुख्यमंत्री भूपेश पटेल चुनाव लड़ रहे हैं.जबकि अंबिकापुर से उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव खड़े हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours