Purnia: मां ऐसी तो नहीं होती! जो अपने ही हाथों से अपनी दो बेटियों की जान ले ले. दिल दहलाने वाली ये घटना पूर्णिया की है, जहां अपनी आशिकी छुपाने के लिए मां ही हैवान बन गयी. मासूम बेटियों ने मां को अपने नाबालिग प्रेमी के साथ संबंध बनाते देखा, गुस्साई मां ने दोनों की जान ले ली. मां हवस में इस कदर अंधी हो गयी थी, उसने दोनों बच्चियों की जान लेकर ही छोड़ा.
इधर महिला का ऐसा चेहरा देख उसका नाबालिग प्रेमी ने भी अपनी जान दे दी. महिला के प्रेमी की उम्र 16 साल थी. जानकारी के मुताबिक जिन दो बच्चियों की जान ली गयी, वो चार साल और दो साल की है. दोनों बच्चियों ने मां को नाबालिग भांजे के साथ संबंध बनाते देख लिया था. अवैध संबंध के बारे में किसी और को पता नहीं चले, इसी कारण दोनों ने मिलकर मासूमों को मार डाला.
घटना अमौर के बलुआ टोली के कनौली की है. आरोपी महिला के पति सूचना के बाद पंजाब से पूर्णिया के लिए निकल चुके हैं. बच्चियों की मौत के बाद महिला अपनी जान देने वाली थी, लेकिन प्रेमी ने उसे ऐसा करने से मना किया. हालांकि बाद में उसने खुद ही अपनी जान दे दी. 16 साल का प्रेमी और महिला का आपस में मामी-भांजे का रिश्ता था. दोनों का करीब तीन महीने से अफेयर चल रहा था. वारदात के बाद महिला घर के बाहर गई और घर में तीन लाश होने की बात कहकर शोर मचाने लगी.
बच्चों की पहचान साजिया (4) और दिल आरा (2) के रूप में हुई है, जबकि प्रेमी अमौर थाना क्षेत्र के बलुआ टोली वार्ड-10 निवासी शेख जाकिर का बेटा मो. तौकीर (16) है. वहीं, आरोपी महिला अमौर के बलुआ टोली के कनौली निवासी मो. अख्तर की पत्नी नाजरीन (22) है.
आरोपी महिला नाजरीन ने बताया कि ‘6 साल पहले मेरी शादी मो. अख्तर से हुई थी. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से पति पंजाब में मजदूरी करते हैं. वारदात के वक्त भी पति पंजाब में थे. इसी बीच नाबालिग भांजा मो. तौकीर का घर में आना-जाना बढ़ गया. 3 महीने पहले अफेयर शुरू हुआ. कई बार घर में शारीरिक संबंध भी बनाए, पर इस बार बच्चों ने देख लिया.