मानहानि से जुड़े मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सुनवाई अब 4 जनवरी को

Ranchi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के एक मामले में हाई कोर्ट में शुक्रवार को आशिक सुनवाई हुई. हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अंबुज नाथ की कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 4 जनवरी की तिथि निर्धारित की है. नवीन झा की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार एवं अधिवक्ता विनोद साहू ने पक्ष रखा. यहां बता दे की पूर्व में अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. यह मामला साल 2018 का है. उस दौरान नई दिल्ली में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा के तत्‍कालीन राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा था. उन्‍होंने कहा था कि एक हत्‍यारा सिर्फ भाजपा में ही राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बन सकता है, कांग्रेस में नहीं.
इसे भी पढ़ें: 

भाजपा नेता नवीन झा ने की थी शिकायत

अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से राहुल गांधी के इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा नेता नवीन झा ने निचली अदालत में एक याचिका दायर की थी और बाद में मामला हाईकोर्ट पहुंचा था. गौरतलब है कि झारखंड में राहुल गांधी के खिलाफ इस वक्‍त तीन केस चल रहे हैं. नवीन झा के अलावा इसी मामले में एक और मुकदमा भाजपा नेता प्रताप कुमार ने चाईबासा कोर्ट में दायर किया था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours