रिलायंस ज्वेलर्स में दो करोड़ के आभूषण की लूट, दो लोग गिरफ्तार

Samastipur: समस्तीपुर में रिलायंस ज्वेलरी में डकैतों ने बुधवार देर शाम जमकर लूट मचाई. अपराधियों ने केवल 20 मिनट में घटना को अंजाम दे दिया. पुलिसिया पूछताछ के बाद रात करीब 11.30 बजे शोरूम से बाहर निकले अधिवक्ता सुधाकर राय ने बताया कि शाम के करीब आठ बज रहे थे. वह जेवरात की खरीदारी के लिए पहुंचे थे.

इसी दौरान हाथ में पिस्टल लिए दो बदमाशों ने पहले प्रवेश किया, पीछे से पांच अन्य बदमाश भी अंदर घुस आए. उनके अलावा कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर सीढ़ी वाले रूम में बंद कर दिया। सभी के मोबाइल भी लेकर फेंक दिए गए. बदमाशों ने फिर आराम से 15-20 मिनट रहकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

भागने के दौरान एक बदमाश की पिस्टल भी शोरूम के अंदर ही छूट गई. जिसे बाद में पुलिस ने जब्त किया है. राय ने बताया कि सभी बदमाशों के हाथ में पिस्टल थी. जिसके बल पर कर्मियों को बंधक बनाकर रखा था. सीढ़ी वाले गेट पर दो बदमाश पहरा दे रहे थे, ताकि कोई शोर नहीं मचाए. बाहर में भी कुछ बदमाश हो सकते थे, जिससे इंनकार नहीं किया जा सकता.

बता दें कि रिलायंस के इस शोरूम के मुख्य गेट के दोनों ओर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब है. यह कई महीनों से काम नहीं कर रहा है. बताया गया है कि बदमाश शर्टर गिरा कर भागे, जिस कारण कर्मी यह नहीं देख पाये कि बदमाश किस दिशा में भागे हैं. चूंकी रात होने के कारण लोगों की भी चहलकदमी कम थी, जिससे यह जानकारी नहीं मिल पाई कि बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद किस दिशा में भागे हैं.

एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि लूट की घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर अनुसंधान कर रही है. फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाया गया है. अभी शोरूम के कर्मी जेवरातों का मिलान कर रहे हैं. हालांकि मैनेजर ने कहा कि बदमाशों ने डेढ़ से दो करोड़ रुपए के आभूषण की लूट की है. कुछ ग्राहकों से भी लूटपाट किया गया है. इस मामले में अभी दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours