सचिवालय सेवा के दो अफसरों पर चलेगी विभागीय कार्यवाही

1 min read

Ranchi: झारखंड सचिवालय सेवा के दो पदाधिकारियों पर अलग-अलग मामले में विभागीय कार्यवाही चलायी जायेगी. कार्मिक विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी  है. गृह, कारा विभाग के अंतर्गत कारा निरीक्षणालय में अधिसूचित व कृषि विभाग के अवर सचिव लालिमा डाडेल पर बिना किसी अनुमति अथवा सूचित किए बिना कार्यालय में लंबी अवधि से अनुपस्थित रहने संबंधी आरोप हैं. जांच में प्रथम द्ष्टया प्रमाणित भी पाया गया. जिसके बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और सेवानिवृत आइएएस पदाधिकारी रमाकांत सिंह को जांच संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया है. इसी तरह तत्कालीन अवर सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग व सम्प्रति अवर सचिव कर्मचारी चयन आयोग संतोष कुमार पर भी विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है. उनके  उपर लालकुरियस मिंज बनाम राज्य सरकार एवं अन्य मामलों में गलत तथ्यों के आधार पर प्रतिशपथ पत्र तैयार करने तथा उच्चाधिकारियों को गुमराह करने संबंधी आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये गये हैं. इस मामले की जांच का जिम्मा रिटायर आइएएस रमाकांत सिंह को दिया गया है. दोनों आरोपी पदाधिकारी से 15 दिनों में लिखित बचाव बयान की मांग की गयी है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours