हत्या के आरोपी को भेजा जेल

1 min read

Gomia: गोमिया – बोकारो जिला के महुआटांड़ थाना अन्तर्गत बीते 30 नवंबर को एक युवक की हत्या मामले का पुलिस ने दो दिनों के अंदर उद्भेदन कर लिया.हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने कार्यालय में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.

बताते चलें कि महुआटांड टीकाहारा टोला बुटगोड़वा के एक युवक सागेन सोरेन की हत्या तेज धारदार हथियार से कर दी गई थी. इसके बाद पत्थर से मारकर चुड़ीनबहियार में फेंक दिया गया था. घटना के बाद टिकाहारा टोला बुटगोडवा के रामेश्वर मांझी मृतक के पिता के आवेदन पर महुआटांड़ थाना कांड संख्या 42/23 दर्ज किया गया. एसडीपीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की. जांच टीम ने मोबाइल पर बातचीत और लोकेशन के आधार पर संदिग्ध कुलदीप सोरेन एवं एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में उक्त दोनों आरोपियों ने सागेन सोरेन की हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली.कुलदीप सोरेन ने पुलिस को बताया कि उसका मृतक के साथ जमीन को लेकर विवाद था. वहीं गिरफ्तार नाबालिग लड़के ने बताया कि उसकी मौसेरी बहन के साथ मृतक फोन से बात करता था. दोनों सागेन सोरेन से नाराज थे. इन दोनों ने मृतक को धमकी भी दी थी. दोनों गिरफ्तार आरोपियों पास से हत्या में उपयोग किए टांगी एक, हसुआ एक, बड़ा पत्थर एक और मृतक का एक मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार कुलदीप सोरेन को तेनुघाट जेल एवं नाबालिग को बोकारो जुबानाइल कोर्ट भेज दिया गया है. छापेमारी दल में गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, महुआटांड थाना प्रभारी अभिषेक महतो, गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुलिस निरीक्षक लालचंद महतो, आनंद करमाली, रूलेश रंजन सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours