10 लाख का इनामी PLFI का सेकेंड सुप्रीमो गुज्जू गोप को मारने वाले जांबाज IPS ऋषभ कुमार झा समेत 36 को मिलेगा पदक

1 min read

Ranchi: इस साल के गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरता और सेवा मेडल से सम्मानित होने वाले अधिकारियों का नाम गह विभाग ने जारी कर दिया है. गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर झारखंड के 36 पुलिसकर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. 23 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, 1 पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए एक राष्ट्रपति पदक और 12 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक की घोषणा की गयी है.

फरवरी 2019 को पीएलएफआई उग्रवादी के साथ हुई मुठभेड़ में 10 लाख की इनामी उग्रवादी गुज्जु गोप उर्फ श्याम गोप उर्फ करण उर्फ दादा उर्फ गुरूजी को मारने वाले तत्कालीन तोरपा एसडीपीओ ऋषभ कुमार झा को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. मुठभेड़ का नेतृत्व खूंटी के एएसपी अभियान अनुराग राज एवं एसडीपीओ ऋषभ झा कर रहे थे. वर्तमान में जमशेदपुर रेल एसपी ऋषव कुमार झा को इससे पहले भी वीरता पदक से सम्मानित किया गया है.

आतंक का पर्याय पीएलएफआई के जोनल कमांडर एवं सुप्रीमो दिनेश गोप का अत्यंत करीबी गुज्जु गोप उर्फ श्याम गोप उर्फ करण उर्फ दादा उर्फ गुरूजी को संगठन का सेकेंड सुप्रीमो माना जाता था. 10 लाख का इनामी गुज्जु मूल रूप से खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के कोटांगेर का रहने वाला था. गुज्जु गोप पर खुंटी, सिमडेगा, गुमला के विभिन्न थाना में 31 मामले दर्ज थे. नवम्बर 2017 में गुज्जु गोप बानो थाना के सब इंस्पेक्टर विद्यापति सिंह एवं एक अन्य जवान की हत्या का मुख्य आरोपी था.

पुलिस वीरता पदक 

आइपीएस ऋषभ झा, एएसपी बृजेंद्र कुमार मिश्रा, एएसपी अनुराग राज, डीएसपी दीपक कुमार, डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, एसआई रौशन सिंह, आरक्षी अनूप लकड़ा, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, आरक्षी कृष्णा उरांव, आरक्षी विनय टेटे, एसआई विक्रांत कुमार, हवलदार फबीअनुस तिर्की, हवलदार नारायण मांझी, हवलदार अमित कुमार, आरक्षी अनिल उरांव, आरक्षी बाबूराम बस्की, एसआई सदानंद सिंह, आरक्षी याकूब सुरीन, आरक्षी रंजीत कुमार, आरक्षी असगर अली और आरक्षी सेख सिकंदर

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

इंस्पेक्टर अमीर तांती

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक

आईपीएस एवी होमकर, डीएसपी परवेज आलम, हवलदार संतोष कुमार, हवलदार अनिल दास, हवलदार जीवन ज्योतिष तिर्की, हवलदार राम बहादुर, एएसआई तरामनी टेटे, हवलदार सिल्वेस्टर केरकेट्टा, हवलदार चंद्रकांत महतो, एएसआई भीम लाल महतो, एएसआई एतवा उरांव और आरक्षी कविता विवेक

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours