20 साल बाद फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा खिताबी मुकाबला, जानिए कितनी चुनौतीपूर्ण है दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड चैंपियन बनना

Ahmadabad: 20 साल बाद एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के सामने खड़े हैं. दोनों ही टीमों के बीच 19 नवंबर 2023 रविवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता के ईडन गार्डन में गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफ़ाइनल में बेहद ही रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया.

ऑस्ट्रेलिया आठ बार वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुँच चुका है और पाँच बार उसने यह ट्रॉफ़ी अपने नाम भी की है. वहीं भारत चौथी बार वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेल रहा है.

भारत के पास तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का मौक़ा

रविवार को भारत के पास वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीतने का तीसरा मौक़ा है. इससे पहले भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 12 साल पहले श्रीलंका को हराकर आख़िरी बार वर्ल्ड कप जीता था. जबकि पहली बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफ़ी को भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में जीता था.

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा. बावजूद इसके कि भारत लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा चुका है. क्योंकि दमदार ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफ़ाइनल में उसी दक्षिण अफ़्रीका को हराया, जिससे वह दूसरे लीग मैच में 134 रनों से हारे थे.

2003 में मिली थी हार

2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को हराने वाली टीम कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया ही थी. तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 125 रनों से भारत को हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी अपने नाम किया था. बाद में ऑस्ट्रेलिया 2007 और 2015 में भी चैंपियन बनी.

ऐसे में जब गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फ़ाइनल में पहुंचा तो एक बार फिर सोशल मीडिया साइट एक्स पर ‘2003 WC’ ट्रेंड करने लगा. कई यूज़र्स ने लिखा, “फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर हम 2003 के फ़ाइनल का हिसाब बराबर करेंगे.”

उम्दा फॉर्म में भारतीय टीम 

भारतीय टीम इस विश्व कप में बेहद ही उम्दा फॉर्म में नजर आई है. नॉकआउट मुकाबले समेत अब तक खेले गए अपने सभी 10 मुकाबले जीत कर भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीतने का कारनामा पहले ही कर चुका है, ऐसे में भारतीय टीम अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत फाइनल मुकाबला जीत तीसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी.

भारत का शीर्ष क्रम हो या मिडिल ऑर्डर सभी पूरे फॉर्म में दिख रहे हैं. विराट कोहली इस विश्व कप में अब तक तीन शतक लगाकर वनडे में सबसे अधिक 50 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, साथ ही एक वर्ल्ड कप में भी सबसे अधिक 711 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अब विराट कोहली के नाम है तो रोहित शर्मा (550 रन) और श्रेयस अय्यर (526 रन) भी बहुत पीछे नहीं हैं. इसके अलावा शुभामन गिल और केएल राहुल भी क्रमशः 356 और 386 रन बना चुके हैं.

वहीं गेंदबाज़ी में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी ने केवल छह मैचों में 23 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह (18), रवींद्र जडेजा (16), कुलदीप यादव (15 विकेट) और मोहम्मद सिराज (13 विकेट) भी बहुत पीछे नहीं हैं.

वनडे में भारत का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच इस साल खेले गए 7 वनडे मैचों में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारतीय टीम इस विश्व कप में खेले गए लीग मुकाबले समेत चार मैच जीत चुकी है तो ऑस्ट्रेलिया ने केवल तीन मुकाबले जीते हैं. भारतीय ज़मी पर दोनों टीमों के बीच हालांकि कांटे की टक्कर होती रही है. यहां खेले गए 71 वनडे मुक़ाबलों में दोनों टीमों ने एक समान 33 मैच जीते हैं.

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत का रिकॉर्ड बहुत उत्साहवर्धक नहीं है. दोनों टीमें अब तक 150 वनडे में भिड़ चुकी हैं और ऑस्ट्रेलिया 83 जीत के साथ भारत (57 जीत) से कहीं आगे है तो वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आपस में 13 मैच खेल चुकी हैं और यहां भी ऑस्ट्रेलिया 8-5 से आगे है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours