मुजफ्फरपुर में प्रेमी जोड़े को पोल में बांध कर पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर से इंसानियत को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है. प्रेमी युगल को इश्क करने के गुनाह में समाज के ठेकेदारों द्वारा तालिबानी सजा दी गई. गांव वालों ने दोनों को चौराहे पर पोल से बांध दिया.

प्रेमी के कपड़े उतार दिए और फिर दोनों की सरेआम पिटाई की. इतना ही नहीं इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. घटना जिले के सकरा थाना इलाके के एक गांव की बताई जा रही है.

वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मुजफ्फरपुर पुलिस भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर एक्शन में आ गयी है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में देखा जा रहा है कि प्रेमी प्रेमिका दोनों को रस्से से बीजली के पोल में बांध दिया गया. उनकी पिटाई की गयी उसके बाद का वीडियो बनाया गया.

प्रेमिका रो-रोकर गुहार लगा रही है लेकिन उनपर जुल्म ढाने वाले का दिल पसीज नहीं रहा. गांव वाले भी तमाशबीन बनकर यह सबकुछ देखते रहे. जानकारी मिल रही है कि महिला का पति मर चुका है जिसे गांव के ही एक युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया. दोनों के बीच मेल जोल बढ़ता देख लोगों को शक हो गया. उसके बाद उन्हें सबक सिखाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया.

इस मामले में मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा है कि पुलिस ने वीडियो देखा है. एक मीडिया कर्मी ने वीडियो भेजा है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

 

 

\ Get the latest news /