28 नवंबर से रांची में नेशनल साइक्लिंग चैंपियनशिप, 500 से अधिक राइडर दिखाएंगे टैलेंट

1 min read

Ranchi: खेलगांव (रांची) में 28 नवंबर से 75वां सीनियर, 52वां जूनियर और 28वां सब जूनियर नेशनल साइक्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन सह एशियाई साइक्लिंग कंफेडरेशन के सचिव सरदार ओंकार सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव में होगा. 2011 में रांची में आयोजित नेशनल गेम्स के बाद यह रांची में साइक्लिंग की बड़ी प्रतियोगिता होगी. इसमें देश भर की 26 टीमों के 500 से अधिक प्लेयर्स भाग लेंगे. इसमें झारखंड के 30 प्लेयर्स भी शामिल हैं. इंटरनेशनल लेवल के साइक्लिस्ट भी इसमें शामिल होंगे जिससे दूसरे खिलाड़ियों को भी सीखने का मौका मिलेगा. ओंकार सिंह के मुताबिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रतियोगिता के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. रांची का मौसम भी प्रतियोगिता के अनुकूल है. रांची में साइक्लिंग के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर है, उसका उपयोग होना चाहिए‌. इससे इसका मेंटेनेंस और सरकारी संपत्ति का रख रखाव भी बेहतर तरीके से हो सकेगा. आयोजन के लिए आयोजन समिति का भी गठन किया गया है. समिति का चीफ पैट्रन मंत्री मिथिलेश ठाकुर को बनाया गया है. सांसद विजय हांसदा इसके चेयरमैन हैं जबकि आयोजन सचिव शैलेंद्र कुमार पाठक हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पूर्व ओंकार सिंह ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तैयारियों का जायजा भी लिया था.
इसे भी पढ़ें:

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours